नुक्कड़ नाटक लोकगीत से दिया स्वच्छता का संदेश
बिजावर। नगर परिषद के तत्वाधान मे स्वच्छ भारत अभियान के तहत चलाये जा रहे जागरूकता अभियान मे उत्कर्ष सोशल समिति नगर के सभी 15 वार्डों मे लोकगीत और नुक्कड़ नाटक के जरीये लोगो को सफाई के प्रति जागरूक करने में जुटी है। स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत नगर मे जारी जागरूकता कार्यक्रम के तहत उत्कर्ष सोशल समिति स्वच्छ भारत अभियान का संदेश घर घर तक पहुंचाने में जुटी है। बताया गया है की यह अभियान नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी वीर सिंह यादव ,उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता ,सीएमओ संतोष सैनी और उपयंत्री पुरूषोतम प्रजापति एवं समस्त पार्षदगणों के निर्देशन में चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वार्ड 1 से 15 तक सभी वार्डों में नुक्कड़ नाटक और लोकगीतों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति सचेत व पे्ररित किया जा चुका। प्रस्तुतियों से लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि वे नगर में गंदगी न फैलाये घरों के आस पास सफाई रखे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों मे रूपचंद चौरसिया, मानसी राजा बुंदेला, सरोज सरगम, धर्मेंद्र बुंदेला, सोनू अहिरवार और रामदयाल श्रीवास ने अपने अभिनय से प्रभावशाली तरीके से स्वच्छता के फायदे लोगो को समझाए है लोकगीत व नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुतियां लोगो के बीच आकर्षण का केंद बनी।