छतरपुर। पुलिस द्वारा विगत रात्रि कॉम्बिंग गस्त के दौरान समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग करते हुए अवैध शराब, अवैध हथियार के विरुद्ध कार्यवाही करने के साथ-साथ गुंडा लिस्टेड बदमाशों, निगरानी बदमाशों की निगरानी भी की गई, वांछित अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया। कांबिंग गस्त में छतरपुर पुलिस टीम के 5 राजपत्रित अधिकारी व 232 पुलिस अधिकारी सम्मिलित हुए। दहशत फैलाने के उद्देश्य से अवैध हथियार लिए घूम रहे थाना गौरिहार, थाना लवकुश नगर एवं थाना बड़ा मलहरा क्षेत्र अंतर्गत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
थाना कोतवाली में 9 वारंटी तथा थाना सिविल लाइन में 6, थाना सटई में 6 वारंटी सहित जिले में 42 स्थाई वारंटी व 31 गिरफ्तारी वारंट गिरफ्तार किए गए, साथ ही गंभीर अपराधों में फरार 7 वांछित अपराधी भी गिरफ्तार किए गए। गुंडा एवं निगरानी बदमाशों, जिला बदर किए गए आरोपियों की चेकिंग की गई। 228 गुंडा लिस्टेड एवं 109 निगरानी बदमाश तथा 14 जिला बदर हुए आरोपियों को चेक किया गया।
अवैध शराब से 8 प्रकरणों में आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई एवं दो प्रकरणों में जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। थाना लवकुश नगर क्षेत्र अंतर्गत पृथक पृथक दो जुआ के फड़ में छापा मार कार्यवाही कर 7 जुंवारियो को गिरफ्तार किया गया। कॉम्बिंग गस्त में जिले में 223 समन, 117 जमानती वारंट तामील किए गए। जिले में 93 प्रकरणों में 130 आरोपियों के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई।
कांबिंग गस्त में जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सार्वजनिक स्थलों बस स्टैंड, चौराहों में भ्रमण करते हुए होटल, ढाबा, धर्मशाला इत्यादि स्थानों की चेकिंग भी की गई। जिले में शांति भंग कर माहौल खराब करने वाले आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।