पुलिस की प्रभावी कांबिंग गश्त में सख्त एक्शन कार्यवाही
छतरपुर। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम से ब्रीफिंग कर मुख्यालय एवं जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत रात्रि गश्त रवाना की गई थी। राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) के नेतृत्व में समस्त थानों में दिनांक 15-16 जून की रात्रि कांबिंग गश्त के दौरान कार्यवाही की गई। जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला बदर हुए 30 आरोपियों को चेक करते हुए 38 गुंडा एवं 17 निगरानी बदमाश को चेक किया गया एवं 116 फरार वांछित अपराधी गिरफ्तार किए गए।
जिला बदर आरोपी जिले के भौगोलिक सीमा के अंदर पाए जाने पर थाना कोतवाली पुलिस ने जिला बदर किए गए आदतन अपराधी धर्मेंद्र सोनी (थाना सिविल लाइन क्षेत्र से पता बदलकर पठापुर रोड में रह रहा था) को गिरफ्तार किया। जिला बदर आरोपी सहित सात वारंटी भी गिरफ्तार किये गए।
थाना नौगांव पुलिस ने वर्ष 2017 के हत्या के प्रकरण के फरार आरोपी पुष्पेंद्र यादव निवासी पलेरा जिला टीकमगढ़ को तथा मारपीट के प्रकरण के फरार आरोपी बसंत राजपूत निवासी खमा थाना अजनर जिला महोबा तथा लाल यादव ग्राम सुकवा थाना नौगांव को गिरफ्तार किया।
थाना सिविल लाइन पुलिस ने अवैध हथियार के वर्ष 2019 के प्रकरण में फरार आरोपी प्रदीप तिवारी निवासी ग्राम ढरारी तथा वर्ष 2017 के अवैध हथियार के प्रकरण में फरार आरोपी अज्जू खान निवासी देरी रोड सहित चार वारंटी गिरफ्तार किये।
थाना सटई पुलिस ने 3000 के इनामी आरोपी शैलेंद्र सिंह ग्राम चांदनी जिसके विरुद्ध थाना बड़ा मलहरा एवं थाना सटई में शासकीय कार्य में बाधा, एससी एसटी प्रकरण एवं मारपीट संबंधी अपराध दर्ज हैं, को गिरफ्तार किया। साथ ही सटई पुलिस ने अवैध हथियार के 5 साल पुराने प्रकरण के फरार अपराधी रति यादव ग्राम कुंवरपुर को भी गिरफ्तार किया है।
थाना गौरिहार पुलिस ने वर्ष 2007 के अपहरण के प्रकरण के फरार आरोपी लाला उर्फ जगदीश को गिरफ्तार किया है। थाना बमनोरा पुलिस द्वारा गंभीर अपराध सहित अन्य अपराध के छह आरोपी की गिरफ्तारी, थाना बक्सवाहा पुलिस ने वर्ष 2017 के प्रकरण में फरार आरोपी भरत सिंह ग्राम जुझारपुरा तथा वर्ष 2015 के अवैध हथियार संबंधी प्रकरण के फरार आरोपी राम सिंह जरेट जिला दमोह को गिरफ्तार किया है।
थाना मातगुंवा पुलिस ने 5 साल पुराने मारपीट के प्रकरण में फरार आरोपी अशोक यादव को गिरफ्तार किया, ईशानगर पुलिस ने अवैध हथियार के फरार आरोपी पप्पू कुशवाहा को गिरफ्तार किया है। थाना किशनगढ़ पुलिस ने तीन वर्ष पुराने छेड़छाड़ के प्रकरण में फरार आरोपी गोपी आदिवासी को गिरफ्तार किया है।
जिले में 8 पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित 305 पुलिस अधिकारियों द्वारा जिले के सभी जिला बदर, गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश को चेक करते हुए सभी ढाबा, होटल, एटीएम स्थल, बस स्टैंड भ्रमण कर चेकिंग की गई। अनावश्यक घूमते एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई। कांबिंग गश्त में तीन हजार रुपये के इनामी बदमाश, एक जिला बदर आरोपी, 48 गिरफ्तारी वारंट, 25 स्थाई वारंटी व अन्य प्रकरणों के 41 आरोपी सहित 116 आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई।