छतरपुर। श्री कृष्णा विश्वविद्यालय छतरपुर के प्रबंधन और वाणिज्य विभाग के छात्र 02 नवंबर, 2023 को पचमढ़ी के तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर निकले। यह भ्रमण छात्रों को सीखने का अवसर प्रदान करने के लिए आयोजित किया गया है। इस दौरे को 2 नवंबर, 2023 को विश्वविद्यालय के कुलसचिव विजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डा. राजेंद्र चौधरी और वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डा. आशीष पचौरी भी उपस्थित रहे। शैक्षणिक भ्रमण पर विद्यार्थियों के साथ संकाय सदस्य, सुदर्शन बबेले, अनुप्रिया नामदेव, विशाल सिंह परिहार, मेघा शुक्ला, साहिबा फराह भी गये। भ्रमण के दौरान, विद्यार्थी पचमढ़ी में विभिन्न पर्यटक स्थलों जैसे - धूपगढ़, चौरागढ़ और रजत प्रपात झरने का भ्रमण कर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेगे। साथ ही साथ विभिन्न उद्यमियों के साथ बातचीत करके उनके अनुभवों के बारे में जानेंगे। इसके अतिरिक्त, छात्र पर्यटन उद्योग, सूक्ष्म व्यवसाय, उद्यमिता और प्रबंधन के बुनियादी सिद्धांतों पर व्याख्यान में भी भाग लेंगे। इस शैक्षिक भ्रमण से विद्यार्थीगण पर्यटन द्वारा सीखने का अनुभव प्राप्त करेंगे। इससे उन्हें पर्यटन उद्योग, सूक्ष्म व्यवसाय, उद्यमिता और प्रबंधन में व्यावहारिक ज्ञान की प्राप्ति होगी जो उनके अध्ययन में मूल्यवान होगी।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. बृजेंद्र सिंह गौतम ने शैक्षणिक भ्रमण पर जाने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं देते हुये कहा कि शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए महत्वपूर्ण कड़ी है। ये भ्रमण विद्यार्थियों को अपने और दूसरों के अनुभव से सीखने का एक अच्छा अवसर देते हैं। जब विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण पर जाते हैं तो वे अपनी आँखों से प्रत्यक्ष रूप में देखकर किसी भी विषयवस्तु का वर्णन करने में सक्षम हो जाते हैं। शैक्षणिक भ्रमण के लिए चेयरमैन डॉ. पुष्पेंद्र सिंह गौतम, कुलपति डॉ. अनिल कुमार धगट, उपकुलपति गिरीश त्रिपाठी एवं कुलसचिव विजय सिंह ने शुभकामनाऐं प्रेषित कीं।