छतरपुर। छतरपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी आलोक चतुर्वेदी की जीत की कामना को लेकर शनिवार को शहर के दो प्रसिद्ध मंदिरों में सुंदरकांड का पाठ किया गया। उनके समर्थकों ने दोनों मंदिरों में सुंदरकांड का पाठ करते हुए भगवान से जीत की प्रार्थना की। इन आयोजनों में श्री चतुर्वेदी की धर्मपत्नी ममता चतुर्वेदी ने भी सहभागिता की।
समाजसेवी राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि आज छतरपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी आलोक चतुर्वेदी के लिए विजयश्री का आशीर्वाद मांगने की कामना को लेकर शहर के पन्ना रोड की बजरंगनगर कॉलोनी के हनुमान मंदिर एवं बजरिया के हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया गया। बजरिया के हनुमान मंदिर में चल रहे कार्यक्रम में आलोक चतुर्वेदी की पत्नी श्रीमती ममता चतुर्वेदी भी सम्मिलित हुईं। श्री अग्रवाल ने बताया कि आने वाले शनिवार को शहर के अन्य 11 मंदिरों में सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा साथ ही विधानसभा क्षेत्र के 51 हनुमान मंदिरों में चोला ओढ़ाने का कार्यक्रम होगा। इसके अलावा मतगणना दिनांक को भी सुंदरकांड का पाठ होगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि छतरपुर विधानसभा से आलोक चतुर्वेदी भारी मतों से विजयी होंगे एवं कांग्रेस की सरकार में मंत्री बनेंगे।