पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपियों पर घोषित किया इनाम घोषित

छतरपुर। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने फरार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम की उद्घोषणा की है। विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधों में शामिल इनामी आरोपियों को पकडऩे के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। नौगांव अपहरण मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार, ईशानगर में 2024 के लूट मामले में 5 हजार, अलीपुरा में आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में 8 हजार, राजनगर में हत्या के प्रयास में फरार लवकुश पटेल, हिसाबी पटेल, सतीश पटेल, अखिलेश पटेल, अनिल पटेल (डिगोनी) के लिए 7 हजार, बिजावर में अवैध वसूली और मारपीट में दशरथ अहिरवार पठारी कला के लिए 5 हजार, सटई में चोरी के मामले में रवि रैकवार बसारी के लिए 3 हजार और लवकुशनगर, बमीठा, चंदला, हरपालपुर में अज्ञात आरोपियों के लिए 3-3 हजार का इनाम घोषित किया गया है। अपहरण के पुराने मामलों (2020 से पहले) में 10 हजार, 2021-2023 में 5 हजार और 2024 में 3 हजार का इनाम रखा गया है।
कई इनामी आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
वहीं दूसरी ओर पुलिस ने कई इनामी आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। बड़ा मलहरा पुलिस ने चोरी के दो मामलों में 16 हजार के इनामी चरन अहिरवार (देवथा) को पकड़ा है। लवकुशनगर पुलिस ने हत्या के मामले में 10 हजार के इनामी अनुज उर्फ हरिओम राजपूत, सतीश राजपूत रजपुरवा को गिरफ्तार किया। बमनौरा पुलिस ने हत्या के प्रयास में 8 हजार के इनामी इंदु उर्फ इंद्रपाल सिंह घोसी, राजा भैया घोसी बंधा को पकड़ा है। ओरछा रोड पुलिस ने लूट-डकैती में 5 हजार के इनामी रवि अहिरवार थरा, दीपक तिवारी शारदा नगर, करण अहिरवार, राहुल साहू, शिवा अहिरवार, रवि कुशवाहा नारायणपुरा और चोरी में 5 हजार के इनामी शहीदुल उर्फ लादेन दमोह को गिरफ्तार किया है। सटई पुलिस ने मारपीट में 3 हजार के इनामी भगवान दास उर्फ कटु यादव, अरविंद यादव कदवां को पकड़ा। हरपालपुर पुलिस ने 3 हजार के इनामी ललित खटीक निवासी वीर सिंह का पुरा और लवकुशनगर पुलिस ने 3 हजार के इनामी प्रभु दयाल श्रीवास को गिरफ्तार किया है। गौरिहार पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में 3 हजार के इनामी रामकेश कुशवाहा को पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान निरंतर जारी रहेगा।