पुलिस अधीक्षक ने पर्यटन नगरी में किया जनसंवाद
छतरपुर। पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा ने गत रोज खजुराहो की नगर परिषद के कॉन्फ्रेंस हॉल में जनप्रतिनिधि एवं नगर वासियों से जनसंवाद हेतु कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें उन्होंने जनप्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए उनकी समस्याएं जानीं और निराकरण हेतु पुलिस अधिकारियों तथा संबंधित विभागों को शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने थाना क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान चलाने, नशाखोरी पर नियंत्रण करने, सार्वजनिक स्थल एवं सड़क पर चल रहे राहगीरों को असामाजिक तत्वों से सुरक्षा प्रदान करने, संदिग्ध व्यक्तियों के मूवमेंट की निगरानी और यातायात व्यवस्था बनाने के भी निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने नगर के गाइड, होटल व्यवसायी, व्यापारियों और पत्रकारों से संवाद किया। उन्होंने सभी होटल और होमस्टे संचालकों को सी फॉर्म आवश्यक रूप से भरने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही की गई तो संबंधित होटल संचालक और होम स्टे संचालक पर कार्रवाई की जाएगी। एसपी श्री जैन ने कहा कि विदेशी मेहमानों के साथ फ्रेंडली व्यवहार करें, उनके साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस बात का सभी लोग विशेष ध्यान रखें कि यदि कोई भी छोटी-बड़ी घटना होती है तो इससे खजुराहो के टूरिज्म पर सीधा-सीधा प्रभाव पड़ता इसलिए सभी लोग मिल कर अतिथि देवो भव: के मंत्र के साथ मेहमानों का सम्मान करें। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, एसडीएम खजुराहो प्रखर सिंह, एसडीओपी खजुराहो सलिल शर्मा, सीएमओ खजुराहो बसंत चतुर्वेदी सहित संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, होटल व्यवसायी एवं गाइड उपस्थित रहे।