छतरपुर। गुरूवार की सुबह छतरपुर के जिला अस्पताल में उल्टियों के बाद एक 35 वर्षीय युवक की संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है। युवक सटई रोड का निवासी अमितेन्द्र द्विवेदी बताया गया है जिसे उसके मित्र अमित गुप्ता और रोहित गुप्ता दोनों सगे भाई अस्पताल लेकर पहुंचे थे। दोनों ने बताया कि बीमारी के कारण युवक की मौत हुई है जबकि परिवार ने इस मौत को संदेहास्पद बताते हुए सवाल उठाए और दोनों गुप्ता भाईयों को मौत का जिम्मेदार बताया।
पत्नि ने कहा तीन दिन से गायब था पति, रूपए की टेंशन थी
अमितेन्द्र द्विवेदी की पत्नि प्रीति ने अस्पताल पहुंचकर जब अपने पति की मौत का समाचार सुना तो अपने दोनों मासूम बच्चों के सामने वह बिलख-बिलख कर रोयी। पत्नि ने कहा कि उनके पति तीन दिन पहले घर से अमित गुप्ता और रोहित गुप्ता के साथ निकले थे। अमित गुप्ता और रोहित गुप्ता ने बताया कि अमितेन्द्र से उनके 12 लाख रूपए मिलने थे यह रूपए एक निजी विश्वविद्यालय में एडमीशन कराने की कंसलटेंसी का था जबकि परिवार का कहना है कि इन दोनों के द्वारा अमितेन्द्र को आईपीएल खिलाया गया और इसी पैसे को उगाने के लिए उन्होंने पति को घर से उठाया था। तीन दिनों में कई बार अमितेन्द्र ने पत्नि से बात की तो बताया कि एडमीशन कंसलटेंसी का 45 लाख रूपए उसे कहीं से मिलने वाला है जिसके मिलते ही वह सबका पैसा चुकाकर घर वापस आ जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका। पत्नि को शक है कि उसके पति को जहर देकर मारा गया।
इनका कहना-
युवक की संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है। हमने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। सभी बिन्दुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है।
बाल्मीकी चौबे, थाना प्रभारी, सिविल लाइन