प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल हुए तीन जिलों के 1758 परीक्षार्थी
छतरपुर। शहर के नारायणपुरा रोड स्थित फार्मेसी कॉलेज में दक्ष प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया इस परीक्षा में छतरपुर, पन्ना एवं टीकमगढ़ जिले के कक्षा 12वीं के विज्ञान संकाय के 1758 प्रतिभागी शामिल हुए। विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन देने के लिए सेमिनार का भी आयोजन किया गया। एक माह बाद 26 दिसंबर को परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे। आयोजन संस्था के डायरेक्टर ने सभी प्रतिभागियों को सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
जानकारी के मुताबिक दक्ष फार्मेसी कॉलेज में प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित हुई।दो पालियों में हुई परीक्षा में पहली पहली सुबह 9 बजे से 10 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 12 से 1 बजे तक आयोजित हुई। इसके अलावा एक्सीलेंस स्कूल क्रमांक एक में भी प्रात: 11 से एक पाली में परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा में सफल प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही 30 अन्य प्रवीण सूची के छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। कॉलेज में आयोजित कैरियर गाइडेंस के तहत कॉलेज के डायरेक्टर अजय लाल, एडवाइजरी अध्यक्ष अशोक लाल निगम, विषय विशेषज्ञ प्रमोद श्रीवास्तव, प्रोफेसर डॉ सुमति प्रकाश जैन, कानून विशेषज्ञ डॉ रतन सिंह तोमर, दीप नारायण सिंह व्याख्याता, मोटिवेशनल स्पीकर संदीप विश्वकर्मा, करियर विशेषज्ञ शशांक चौरसिया एवं शैलेंद्र मोदी ने अपना मार्गदर्शन दिया। कक्षा 12वीं के बाद विद्यार्थी एक ऐसे मोड़ पर रहता है जिसे आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है । दक्ष कॉलेज ने इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम रखा।