छुट भैया नेताओं ने बेच दिया सरवई का पंप हाउस, नल जल योजना पर खड़ा होगा संकट
छतरपुर। गौरिहार अनुविभाग अंतर्गत ग्राम सरवई में स्थित पंप हाउस को कुछ छुटभैया नेताओं ने जमीन मालिक के साथ मिलकर अपने व्यक्तिगत लाभ के कारण बेच दिया है। इस पंप हाउस में कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है जिसके चलते वर्षों से गांव में चल रही नल जल योजना ठप हो गई है। यदि पंप हाउस पर कब्जा कर निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा तो भविष्य में यह योजना संकट के दौर से गुजरेगी। अभी तक कोई भी जिम्मेदार इस कार्य को रुकवाने के लिए आगे नहीं आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वर्षों पूर्व रामपुर रोड पर बनाए गए पंप हाउस को छुटभैया नेताओं ने मोटी रकम लेकर बेचा है। बताया गया है कि संबंधित जमीन के मालिक ने कई दशक पहले पंप हाउस के लिए इस जमीन को दान कर दिया था और इसके बाद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने जमीन पर पंप हाउस बनाया था। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का कहना है कि योजना को पंचायत को हैंड ओवर किया जा चुका है, जबकि सरपंच का कहना है कि यह योजना पीएचई के हवाले है।
एसडीओ ने की एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी से लिखित शिकायत
लोक स्वास्थ्य यंत्र की विभाग के एसडीओ एस आर वर्मा ने पंप हाउस में कब्जा कर निर्माण कार्य किए जाने की शिकायत एसडीएम गौरिहार देवेंद्र चौधरी, तहसीलदार गौरिहार श्री सूरज के अलावा सरवई थाना प्रभारी से की है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य तुरंत रोके जाने के प्रयास किया जा रहे है।
इनका कहना
नल जल योजना ग्राम पंचायत को हैंडोवर कर दी गई थी फिर भी आपके माध्यम से पंप हाउस पर निर्माण कार्य किए जाने की जानकारी मिली है जिसको दिखवाता हूं।
संजय कुम्हरे, कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, छतरपुर
वर्तमान में योजना बंद है, नल जल योजना पंचायत के पास नहीं है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ही इसकी जिम्मेदारी निभाता है।
कृष्ण कुमार साहू, सरपंच, ग्राम पंचायत-सरवई