छतरपुर। जिला स्वास्थ्य समिति (क्षय) जिला छतरपुर के तत्वावधान में गुरुवार को जिला मुख्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के किसी भी मंत्री, विधायक का शामिल न होना चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया गया है कि कार्यक्रम के आमंत्रण कार्ड पर जनप्रतिनिधियों के नाम न लिखे होने के कारण जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।
जिला क्षय अधिकारी डॉ. रविन्द्र पटेल ने बताया कि छतरपुर जिले की 65 पंचायतों को टी.बी. मुक्त घोषित किया गया है, जिन्हें सम्मानित करने के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जिले को टी.बी. रोग मुक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। रोग मुक्त घोषित हुई पंचायतों को सम्मानित करने का उद्देश्य अन्य पंचायतों को जागरुक करना है। समारोह के दौरान जिले की 65 चयनित ग्राम पंचायतों के सरंपच अथवा उनके प्रतिनिधियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की अनुपस्थिति पर डॉ. रविन्द्र पटेल ने बताया कि सभी जनप्रतिनिधियों को दूरभाष के माध्यम से कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था, लेकिन जिले में अन्य कार्यक्रम होने के कारण जनप्रतिनिधि उपस्थित नहीं हो सके हैं।