बड़ामलहरा। थाना क्षेत्र के ग्राम दरगुवां का रहने वाला एक युवक 24 घंटे से अधिक समय तक लापता था, जिसका शव घर के पास मौजूद कुंए में पड़ा मिला। मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा धमकाने के आरोप लगाकर पुलिस से मामले की जांच करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने परिजनों के कथन लेकर विवेचना शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दरगुवां निवासी बलिराम अहिरवार का 19 वर्षीय पुत्र नीलेश शुक्रवार को सुबह 10 बजे घर से निकला था, इसके बाद वह घर नहीं लौटा। शाम तक जब वह वापिस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की, साथ ही थाने जाकर गुमशुदगी दर्ज कराई। शनिवार को गांव के कुछ लोगों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी कि नीलेश का शव घर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर मौजूद गोरेलाल राय के कुंए में पड़ा हुआ है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा कार्रवाई की। मृतक की मां ने आरोप लगाया है कि गांव का राजकुमार राय उसके बेटे को पिछले 15 दिनों से धमकियां दे रहा था, जिस कारण से वह बेहद परेशान था। मृतक की मां ने पुलिस से मामले की जांच करने की गुहार लगाई है। बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।