छतरपुर के चौरसिया दंपत्ति की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
छतरपुर। सागर-कानपुर हाईवे पर हीरापुर घाटी में हुए भीषण सड़क हादसे में छतरपुर के चौरसिया दंपत्ति की दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया है कि चौरसिया दंपत्ति भोपाल से छतरपुर आ रहे थे इसी दौरान दुर्घटना हुई। पत्नी की मौत मौके पर हो गई थी, जबकि पति ने छतरपुर से ग्वालियर जाने के दौरान दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गढ़ीमलहरा निवासी विजय चौरसिया भोपाल की बीएचईएल कंपनी में सुपरवाइजर हैं। शुक्रवार को वे अपनी पत्नी सुषमा चौरसिया के साथ वैगनार कार से छतरपुर आ रहे थे, तभी शाम के वक्त हीरापुर घाटी में सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी कार की टक्कर मार दी। दुर्घटना में सुषमा चौरसिया की मौके पर ही मौत हो गई थी, जिस कारण से उनके शव को शाहगढ़ भेजा गया। जबकि विजय चौरसिया को गंभीर अवस्था में छतरपुर लाया गया था। छतरपुर में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया लेकिन ग्वालियर जाने के दौरान मऊरानीपुर के पास उन्होंने भी दम तोड़ दिया। विजय चौरसिया के शव को वापिस छतरपुर जिला अस्पताल लाया गया जहां पोस्टमार्टम हुआ। बताया गया है कि टक्कर मारने वाली पिकअप को शाहगढ़ पुलिस ने जब्त कर लिया है।