मुख्य जिला न्यायाधीश ने स्कूल के छात्रों को दी विधिक जानकारी
छतरपुर। मध्यप्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन पर आयोजित न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह के तृतीय दिवस पर देरी रोड स्थित महर्षि विद्या मंदिर में पैंटिंग एवं क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, तो वहीं चौथे दिन मुख्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविन्द्रर सिंह के आतिथ्य में विद्यालय में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सचिव जिला विधिक सेवा प्रधिकारण न्यायाधीश अनिल चौधरी, सीजेएम सपना भारती कटरोलिया, डीएलओ हेमंत कुशवाहा, समाज सेवी शंकरलाल सोनी, लीगल ऐड डिफेंस कॉउन्सिलर सुयोग्य अवस्थी उपस्थित रहे।
न्यायोत्सव-विधिक सेवा सप्ताह की जानकारी देते हुए जिला विधिक अधिकारी हेमंत कुशवाहा एवं महर्षि पीआरओ पंकज जैन ने बताया कि इस अवसर पर प्राधिकरण द्वारा सम्पूर्ण जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विधिक जागरूकता को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
मुख्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविंदर सिंह ने कहा कि बच्चों को न्याय समझने का प्रारंभिक ज्ञान परिवार की पाठशाला होती है। सचिव जिला विधिक प्राधिकरण न्यायाधीश अनिल चौधरी ने कहा की जीतेंगे या फिर सीखेंगे इसलिए हम जहा भी रहे वहाँ निरंतर सकारात्मत प्रयास करते रहें। उन्होंने पोस्को एक्ट के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी तो वही छात्रों से हेल्मेट अवश्य पहनें इसका भी आवाहन किया। लीगल काउन्सलर सुयोग्य अवस्थी ने प्राधिकरण द्वारा जन सामान्य को दी जारी विभिन्न सुबिधाओं की जानकारी दी गयी उन्होंने कहा कि 2 लाख से कम आय वालों, महिलाओ, एससी-एसटी, दिव्यांगों आदि लोगो को जिला विधिक प्राधिकरण के माध्यम से फ्री अधिवक्ता सुविधा दी जाती है।
विद्यालय प्राचार्य सीके शर्मा ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी को समाज के वंचित वर्ग तक पहुंचाना हम सभी का लक्ष्य होना चाहिए ताकि ऐसे लोग अनावश्यक परेशानी से बच सकें। विद्यालय द्वारा समस्त सम्मानित न्यायाधीशों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।