कलेक्टर ने विद्यालय के बच्चों को खिलाई एल्बेंडाजोल
छतरपुर। 10 सितम्बर को छतरपुर जिले के पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि कलेक्टर पार्थ जैसवाल का स्वागत छात्र -छात्राओं ने मधुर संगीत के माध्यम से किया। जिसमें कलेक्टर श्री जैसवाल ने छात्रों को कृमि मुक्ति दिवस के बारे में जानकारी दी एवं उपस्थित सभी अधिकारियों के साथ एल्बेंडाजोल दवाई का सेवन छात्रों को कराया और कृमि संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया। इस कार्यक्रम में सीएमएचओ आर.पी.गुप्ता ने छात्रों को कृमि मुक्ति के बारे में विशेष जानकारी देते हुए एल्बेंडाजोल दवाई की उपयोगिता बताई एवं बच्चों को कृमि संक्रमण की रोकथाम कर स्वास्थ्य व पोषण स्तर बढ़ाने की बात कही। उन्होने कहा कि 1 से 19 वर्ष के बच्चे और 20 से 49 वर्षीय प्रजनन आयु वर्ग (जोकि गर्भवती और धात्री महिलाएं नहीं हैं) की महिलाएं, कृमि संक्रमण से बचाव के लिए दवाई का सेवन करें।
कलेक्टर श्री जैसवाल ने कहा कि यह दवा शिक्षक, आगंनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता द्वारा अपने अपने स्तर पर प्रत्येक बच्चों एवं महिलाओं को एल्बेंडाजोल दवाई का सेवन कराएं और कृमि संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करें जिससे इस संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके।
इसी क्रम में कलेक्टर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले जीवन के लिए 3 मूलमंत्रों मेहनत, मेहनत और कड़ी मेहनत को हमेंशा याद रखें। इसी से आप सफलता की कुंजी को हासिल कर सकते है। एवं छात्र अपने साथ 3 डब्ल्यू जिसमें व्हॉट, व्हॉय, व्हेन के सवालों को हमेशा अपने साथ रखे, इसके लिए परिजनों एवं शिक्षकों से जब तक सवाल पूछें तब तक की सवालों के जबाव की संतृष्टि न मिले। कलेक्टर ने सभी छात्रों से खेल गतिविधियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर भाग लेने की बात कही। साथ ही शिक्षकों को उक्त बातों को लागू कराने के लिए कहा।
इस कार्यक्रम में सीएमएचओ आर.पी.गुप्ता, महिला एवं बाल विकास अधिकारी राजीव सिंह, डीपीसी ए.एस.पाण्डेय, संबंधित अधिकारी एवं पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य मनीष रूसिया, समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।