कलेक्टर ने बड़ामलहरा में बनाए गए सिंथेटिक रनिंग ट्रैक का निरीक्षण किया
छतरपुर। कलेक्टर संदीप जी.आर. ने बड़ामलहरा नगरपरिषद ग्राउंड में बनाए गए सिंथेटिक रनिंग ट्रैक का निरीक्षण किया। साथ ही ग्राउंड में बेहतर स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जो लोग यहां कचरा फैंके उन पर जुर्माना लगाया जाए। कलेक्टर ने ट्रेक के चारों ओर चेन फेंसिंग कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीम प्रशांत अग्रवाल, नगर परिषद सीएमओ, पीडब्ल्यूडी ईई आर.एस. शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा ग्राउंड में बांकी अधूरे कार्य को जल्द पूरा करें। ताकि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे एवं खेल प्रतिभाओं के लिए जल्द जल्द से ग्राउंड को खोला जाए। उल्लेखनीय है की जिले में खेल प्रतिभाओं को निखारने एवं खेलों के प्रति युवाओं में रुझान बढ़ाने के लिए सिंथेटिक रनिंग ट्रैक सहित ग्राउंड में अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।