छतरपुर। बीती रात छतरपुर पुलिस द्वारा जिले भर में की गई कॉम्बिंग गश्त की कार्रवाई में सघन चैकिंग करते हुए 442 गुंडा-लिस्टेड बदमाशों, निगरानी बदमाशों की जांच की गई, साथ ही 45 इनामी स्थाई वारंटी, 61 गिरफ्तार वारंटी, अवैध हथियार सहित 10 आरोपी, जुआ-सट्टा के 13 आरोपी, अवैध शराब के मामलों में 51 आरोपियों सहित 190 से अधिक आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। कॉम्बिंग गश्त में पुलिस अधीक्षक अगम जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के अलावा जिले के सभी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारी सहित तीन सैकड़ा से पुलिसकर्मी शामिल रहे।
पुलिस विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र में भिन्न भिन्न क्वप्रकरणों के 16, थाना सिविल लाइन में 8 सहित जिले में 45 इनामी स्थाई वारंटी गिरफ्तार किए गए, थाना कोतवाली में 10 गिरफ्तारी वारंटी सहित जिले में 61 गिरफ्तार वारंटी, 5 वांछित अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। अवैध शराब के मामलों में लवकुशनगर थाना क्षेत्र में 4, सिविल लाइन थाना छतरपुर, थाना नौगांव, भगवां और ईशानगर में तीन-तीन, थाना कोतवाली, अलीपुरा, हरपालपुर, बमनौरा, गुलगंज, गौरिहार में दो-दो सहित कुल 51 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। थाना कोतवाली में 2, थाना लवकुश नगर में 2, थाना सिविल लाइन हरपालपुर, गढ़ी मलहरा, बड़ामलहरा, राजनगर, जुझार नगर में अवैध देशी कट्टा एवं धारदार हथियार सहित 10 आरोपी पकड़े गए। थाना सरवई में जुए के दो फड़, ओरछा रोड थाना क्षेत्र में हुए के एक फड़, भगवां थाना क्षेत्र में सट्टा खिलाने वाले आरोपी सहित कुल 13 आरोपी गिरफ्तार किए गए। 442 गुंडा एवं निगरानी बदमाशों, जेल रिहाई और जिला बदर किए गए 35 आरोपियों की जांच की गई। कॉम्बिंग गस्त के दौरान संपूर्ण जिले में कुल 255 समन और 160 जमानती वारंट तामील किए गए। 428 आरोपियों के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है। कार्रवाई के दौरान समस्त थाना क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थलों, धार्मिक स्थल, बस स्टैंड, चौराहों में भ्रमण करते हुए होटल, ढाबा, धर्मशाला इत्यादि स्थानों की जांच की गई और वाहन चालकों को ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से चैक किया गया।