छतरपुर। कमिश्नर सागर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने कलेक्टर पार्थ जैसवाल के साथ गुरुवार को बिजावर के शासकीय आदिवासी बालक आश्रम, सीएम राइज स्कूल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, सहायक कलेक्टर काजोल सिंह, डिप्टी कमिश्नर विनय द्विवेदी, एसडीएम विजय द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कमिश्नर डॉ. रावत ने आश्रम के बच्चों से वार्तालाप कर उनकी पढ़ाई और खान पान की जानकारी ली। साथ ही बच्चों से प्रश्न भी पूछे। उन्होंने आश्रम के अधीक्षक से पढ़ाने वाले शिक्षकों की जानकारी ली। तदुपरांत रसोई का निरीक्षण कर सब्जियों एवं राशन की गुणवत्ता को देखा। इस दौरान कमिश्नर और कलेक्टर ने बच्चों की दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता परखने भोजन को स्वयं खाकर देखा।
निरीक्षण के क्रम में कमिश्नर डॉ. रावत ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजावर का निरीक्षण करते हुए सीएमएचओ से दवाइयों की उपलब्धता एवं विभिन्न बीमारियों के रोगियों के बारे में जानकारी ली। साथ ही ओपीडी कक्ष, चिकित्सक कक्ष एवं विभिन्न कक्षों को निरीक्षण कर ओपीडी पंजी से मरीजों की जानकारी ली। साथ ही अस्पताल में बेहतर स्वच्छता रखने एवं उपचार व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
इसके बाद कमिश्नर द्वारा निर्माणाधीन सीएम राइस स्कूल का निरीक्षण किया गए। जहां सीसीटीवी, स्मार्ट क्लासरूम एवं अधूरे निर्माण कार्यों को दिसंबर की समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।