ताम्रकार समाज ने समारोहपूर्वक मनाया अपने आराध्य का अवतरण दिवस
छतरपुर। शहर के तमराई मुहल्ला स्थित एक निजी मैरिज हाउस में बीती शाम ताम्रकार समाज के आराध्य राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन का अवतरण दिवस समारोह आयोजित किया गया, जिसकी मुख्य अतिथि विधायक ललिता यादव रहीं, जबकि अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया ने की। कार्यक्रम के दौरान तीन लोगों को ताम्रकार गौरव रत्न सम्मान दिया गया, वहीं समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं, जिनकी अतिथियों द्वारा सराहना की गई।
ताम्रकार समाज के जिलाध्यक्ष संतोष ताम्रकार ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान विष्णु के सुदर्शन चक्र अवतार और ताम्रकार समाज के आराध्य राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन का अवतरण दिवस समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान डॉ आरएस ताम्रकार, बद्रीप्रसाद ताम्रकार और नेत्रदानी स्व. भीमसेन ताम्रकार को ताम्रकार गौरवरत्न सम्मान से दिया गया। साथ ही कक्षा 10वीं और 12वीं में 80 फीसदी या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले मेधावी बच्चों को मंच से सम्मानित किया गया। समाज के बच्चों द्वारा अतिथियों के समक्ष धार्मिक गीतों पर नृत्य प्रस्तुतियां दी गईं, जिनकी अतिथियों ने सराहना की। वहीं मुख्य अतिथि विधायक ललिता यादव ने समाज के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने जो भी वादे किए थे, वे जल्द ही उनको पूरा करेंगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठजन, महिला-पुरुष और युवा मौजूद रहे।