एसडीएम के प्रयासों से बेसहारा को मिला उसका घर वापस
लवकुशनगर। बेघर बेसहारा हुये युवक को समाज सेवियो और एसडीएम की पहल पर उसको उसका आशियाना मिल गया। लवकुशनगर में लैला मजनू नाम से प्रख्यात दोनों पति-पत्नी वार्ड नंबर 04 में निवास करते थे। पूर्व में मजनू का स्वर्गवास हो गया था और फिर 15 दिनों पहले नाली में गिर जाने से सिर में चोट लग जाने के कारण लैला का निधन हो गया था। मकान में लैला के रिश्तेदारों ने ताला जड़ दिया जिससे उसके यहां रह नेत्रहीन बेघर बेसहारा हो गया था। बताते है की आज से 12 साल पहले कोई इस लड़के को लैला के दरवाजे पर छोड़ गया था तब से लैला ही इस नेत्रहीन का पालन पोषण कर रही थी जब ये मामला एसडीएम राकेश शुक्ला के पास पहुंचा तो उन्होंने ने कहा जब तक ये जीवित रहेगा तब तक यही लड़का इस मकान मे रहेगा। नगर के समाजसेवियों की पहल पर एसडीएम राकेश शुक्ला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए समाज के प्रमुखों वेदप्रकाश चतुर्वेदी, सदर जावेद खान, पूर्व सदर इकबाल खान सहित रिश्तेदारों को बुलाकर बेघर हुए युवक को घर की चाबी सौंपकर उसका आशियाना वापस दिलाया।