हरपालपुर। जिले के किसानों को यूरिया खाद की किल्लत से निजात मिलने की संभावना है। दरअसल मंगलवार को हरपालपुर के रैक प्वाइंट पर 2669.576 मैट्रिक टन इफ्को कंपनी की यूरिया खाद की खेप पहुंची है, जो जल्द ही छतरपुर और टीकमगढ़ जिलों के वितरण केन्द्रों पर भेजी जाएगी। आधा सैकड़ा से अधिक ट्रकों के माध्यम से परिवहन शुरु कर दिया गया है, संभवत: गुरूवार तक यूरिया खाद केन्द्रों पर पहुंच जाएगी। बताया गया है कि इस खेप में से 150 एमटी यूरिया टीकमगढ़ जिले के पलेरा मार्कफेड और 100 एमटी खरगापुर के गोदाम भेजा जाना है।
वहीं जिले में छतरपुर 156 एमटी, घुवारा 90 एमटी, लवकुशनगर 100 एमटी, बमीठा 100 एमटी, बिजावर 90 एमटी, बड़ामलहरा 90 एमटी, चंदला 50 एमटी, गढ़ीमलहरा 90 एमटी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के द्वारा 800 एमटी जिले विभिन्न सहकारी समितियों में यूरिया भेजा जा रहा हैं। इसके अलावा 54 एमटी यूरिया छत्रसाल विपरण सहकारी समिति राजनगर को दिया गया है। नौगांव के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सूरजभान पटेल ने हरपालपुर स्टेशन के रैंक पॉइंट पहुँच कर यूरिया परिवहन की इफ्को मैनेजर इंदर सिंह मेवाड़ और परिवहन ठेकेदार रणछोड़ चौरसिया से जानकारी ली।
जिले में खाद वितरण और उपलब्धता की जानकारी
मंगलवार को सोसायटी द्वारा 99.25 मीट्रिक टन डीएपी 290 किसानों को तथा यूरिया 119.4 मीट्रिक टन 259 किसानों को वितरित किया गया। साथ ही मार्कफेड के गोदामों से 1283 किसानों को एनपीके 277.8  मीट्रिक टन खाद वितरित किया गया। वर्तमान में जिले में यूरिया 1984 मीट्रिक टन, डीएपी 1845 मीट्रिक टन, एनपीके 1452 मीट्रिक टन, पोटास 190 मीट्रिक टन, एसएसपी 2144 मीट्रिक टन खाद की उपलब्धता है। किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में नैनो यूरिया और नैनो डीएपी भी उपलब्ध है।