कार्यपालन यंत्री ने किया निर्माण कार्यो का निरीक्षण
छतरपुर। कार्यपालन यंत्री नगरीय प्रशासन मेघ तिवारी द्वारा बकस्वाहा नगर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्र्देश दिए। इस अवसर पर सीएमओ सहित उपयंत्री मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम बकस्वाहा पहुंचे कार्यपालन यंत्री द्वारा वार्ड नं. 3 में अमृत 2.0 से निर्मित हो रहे पार्क निर्माण का जायजा लिया। तदुपरांत कार्यपालन यंत्री द्वारा निर्माणाधीन स्टेडियम एवं मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना से बन रहे सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण कर उपयंत्री को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उपयंत्री शोभित मिश्रा द्वारा कार्यपालन यंत्री से निर्धारित समय एवं गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य कराए जाने की बात कही। इस अवसर पर सीएमओ जीतेंद्र नायक, उपयंत्री शोभित मिश्रा सहित नगर परिषद निर्माण शाखा का स्टाफ उपस्थित रहा।