किसान ने रिश्तेदारों पर लगाया बेटे की हत्या करने का आरोप
छतरपुर। सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे एक किसान ने अपने रिश्तेदारों द्वारा बेटे को जहर खिलाकर उसकी हत्या करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। एसपी को आवेदन देकर किसान ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उसे न्याय दिलाने की मांग की है।
आवेदन देने आए किसान चरन सिंह यादव निवासी ग्राम रगौली थाना अजनर जिला महोबा उत्तर प्रदेश ने बताया कि गत 17 जुलाई को उसका 20 वर्षीय पुत्र अंकित छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गोमाखुर्द में रहने वाले रिश्तेदार धरम सिंह यादव के घर गया था। चरन के मुताबिक दोपहर करीब 3 बजे अंकित ने उसे फोन पर सूचना दी कि रिश्तेदार धरम सिंह, उसकी पत्नी आशा, पुत्र अनीश और पुत्री अंजली ने उसे जबरन जहर खिला दिया है। सूचना मिलते ही चरन सिंह ने पास के गांव नांद में रहने वाले अपने भांजे राकेश, बबलू और अनिल यादव को गोमाखुर्द भेजा, साथ ही वह स्वयं भी तत्काल रगौली से गोमाखुर्द के लिए रवाना हुआ। चरन का कहना है कि उसके भांजे राकेश, बबलू और अनिल यादव ने उसे बताया कि जब वे गोमाखुर्द पहुंचे तो अंकित उन्हें अचेत अवस्था में पड़ा मिला तथा उसका मोबाइल टूटा हुआ पड़ा था। जब धरम सिंह और उसके परिजनों से जानकारी चाही गई तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद राकेश, बबलू और अनिल तुरंत ही अंकित को जिला अस्पताल छतरपुर ले गए जहां उसका इलाज शुरु किया गया। उपचार के दौरान होश में आने पर अंकित ने जबरन जहर खिलाने की बात कही। कुछ समय बाद इलाज के दौरान अंकित की मौत हो गई। चरन के मुताबिक बेटे की मौत होने के बाद उसने राजनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने आरोपियों के नाम नहीं लिखे और अभी तक किसी तरह की विवेचना भी पुलिस ने नहीं की है। एसपी को आवेदन देकर चरन ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर उसे न्याय दिलाने की मांग की है।