जिले में तैयार हुआ पहला विद्युत शवदाह गृह
छतरपुर। जिले का पहला विद्युत शवदाह गृह जिला मुख्यालय के भैंसासुर मुक्तिधाम में बनकर तैयार हो चुका है। जल्द ही विद्युत शवदाह गृह में लगाई गई मशीन का परीक्षण किए जाने के बाद लोगों को इस सुविधा का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी माधुरी शर्मा ने बताया कि शहर के सागर रोड पर स्थित भैंसासुर मुक्तिधाम में 50 लाख की लागत से विद्युत शवदाह गृह तैयार कराया गया है। उन्होंने बताया कि विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कार्य और मशीनों का इंस्टॉलेशन कार्य पूर्ण हो चुका है। जल्द ही ठेकेदार द्वारा मशीनों का परीक्षण किया जाएगा जिसके बाद विद्युत शवदाह गृह की सुविधा शहरवासियों को मिलना शुरू हो जाएगी। सीएमओ ने बताया कि अभी विद्युत शवदाह गृह का सेवा शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है, परिषद की बैठक में इसका निर्णय होगा। यदि सेवा शुल्क लिए जाने पर सहमति बनेगी तो यह शुल्क इस तरह से निर्धारित किया जाएगा कि लोगों को शुल्क देने में परेशानी न हो। गौरतलब है कि विद्युत शवदाह गृह शुरु होने से लोगों को न सिर्फ बारिश के मौसम में अंत्येष्टि करने में सुविधा होगी बल्कि अंत्येष्टि में इस्तेमाल होने वाली लकड़ी की भी बचत होगी।