छतरपुर। बीते रोज छतरपुर के एक विवाह घर में प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन का प्रांतीय अधिवेशन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल हुए एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष श्याम जोशी ने आरोप लगाए हैं कि पूर्व की शिवराज सरकार ने चुनाव के ठीक पहले प्रदेश भर के लाखों पेंशनर्स के साथ बड़ा धोखा किया था यह धोखा वर्तमान में भी जारी है। पेंशनर्स को मिलने वाला महंगाई भत्ता और एरियर का पैसा रोककर सरकार ने इसे वोट बैंक की राजनीति के लिए लाड़ली बहना योजना में बांट दिया। सरकार के इस गलत निर्णय से अब प्रदेश भर के लाखों बुजुर्ग परेशान हो रहे हैं।
जिले में आयोजित किए गए इस प्रांतीय अधिवेशन में प्रदेश के 700 से अधिक पेंशनर्स शामिल हुए। इस अधिवेशन में जिले के पेंशनर्स ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अधिवेशन के माध्यम से अपनी आगामी रणनीति तैयार की। अधिवेशन की शुरूआत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ हुई। तदोपरांत सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखे। प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीपी सिंह ने इस बात पर खुशी व्यक्त की है कि छतरपुर को प्रांतीय अधिवेशन आयोजित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस मौके पर सुरेन्द्र अंजलि सिन्हा ने प्रदेश भर से आए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम दो सत्रों में सम्पन्न हुआ जिसमें पेंशनर्स की समस्याओं और उनके भविष्य को लेकर विस्तार से मंथन किया गया।