छतरपुर। कोरोना महामारी के दौर में सरकार द्वारा शुरु की गई ई-संजीवनी राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा को अब बंद किया जा रहा है, जिसके चलते बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार होने वाले हैं। सोमवार को छतरपुर जिले में उक्त योजना के तहत काम कर रहे युवाओं ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर योजना बंद होने के दुष्परिणाम बताए और योजना को यथावत संचालित किए जाने की मांग रखी।
योजना के तहत पिछले 4 वर्षों से छतरपुर में काम कर रहे राज विश्वकर्मा ने बताया कि वर्ष 2021 में यह योजना शुरु की गई थी, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर लैब टैक्नीशियन को बतौर टेलीमेडीसन पदस्थ किया गया था। उनका काम विशेषज्ञ चिकित्सकों से सलाह लेकर ग्रामीण स्तर पर मरीजों का उपचार करना है। योजना की मदद से ग्रामीण अंचल के लोगों को काफी सहूलियत हो रही थी लेकिन उन्हें जानकारी मिली है कि 25 जनवरी से यह योजना बंद की जा रही है। राज ने बताया कि योजना बंद होने की जानकारी 11 जनवरी को डिप्टी डारेक्टर एनएचएम ने ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से बीएमओ और एसएमओ को दी है। जिले के विभिन्न स्थानों पर टेलीमेडीसन के पदस्थ पर काम कर रहे दर्जनों युवाओं का कहना है कि योजना बंद होने से न केवल उनका रोजगार छिन जाएगा, बल्कि ग्रामीण स्तर पर लोगों को मिल रही सुविधा भी बंद हो जाएगी। युवाओं ने योजना का यथावत संचालन किए जाने की मांग की है।