छतरपुर। पिछले दिनों 15 दिनों से शहर के पन्ना रोड स्थित शताब्दी खेल मैदान में सरकार कप-सीजन 2 क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा था, जिसका खिताबी मुकाबला रविवार को आगरा और उदय टस्कर छतरपुर के बीच खेला गया। करीब 4 घंटे तक चले खिताबी मुकाबले में आगरा की टीम विजेता रही, साथ ही इसी टीम के श्रेयस बाजपेयी को मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया। उपस्थित अतिथियों ने विजेता टीम को 1 लाख और उपविजेता टीम को 51 हजार रुपए की राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
सरकार कप-सीजन 2 क्रिकेट टूर्नामेंट के विक्की यादव ने बताया कि यह आयोजन दिवंगत भाजपा नेता स्व. महेन्द्र शर्मा की स्मृति में किया गया था, जिसमें छतरपुर जिले की 32 टीमों के अलावा अन्य राज्यों की 16 टीमों ने भाग लिया। 1 से 14 दिसंबर तक इन टीमों के बीच लीग, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले हुए, जिनमें जीत हासिल कर आगरा और उदय टस्कर छतरपुर फाइनल तक पहुंची थी। फाइनल मैच में आगरा की टीम ने शानदार जीत हासिल की है। विक्की ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य जिले के खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए मंच प्रदान करना था।
अर्जुन के सामने टस्कर के गेंदबाजों ने घुटने टेके
फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर उदय टस्कर छतरपुर ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया था। आगरा की टीम से बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे अर्जुन सिंह ने इस तरह से तहलका मचाया कि उदय टस्कर के सभी गेंदबाजों ने उनके सामने घुटने टेक दिए। अर्जुन ने मात्र 39 गेंदों का सामना किया और 13 गगनचुंबी छक्कों तथा 4 चौकों की मदद से 108 रनों की शतकीय पारी खेली। इस दौरान आगरा टीम के श्रेयस बाजपेयी ने उनका साथ दिया। अर्जुन के आउट होने के बाद श्रेयस ने पारी को संभाला और 40 बॉल में 6 छक्के और 4 चौकों की मदद से 68 रन बनाए। इसके अलावा अंतिम ओवरों में राजू ने मात्र 16 बॉल में 6 छक्के और 2 चौकों की मदद से अपनी टीम के लिए 48 रन बनाए। आगरा टीम ने उक्त तीनों के अलावा अनुराग चौबे के 28, सिद्धार्थ महोबा के 20 और सिद्धार्थ सिंह ने 14 रनों की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 308 रन बनाए। इस पारी में सबसे ज्यादा रन उदय टस्कर के कप्तान सुधांशु जैन ने लुटाए। उन्होंने अपने 4 ओवर में एक भी विकेट लिए बिना 72 रन दिए, जबकि सौरभ परमार ने 4 ओवर में 1 विकेट लेकर 70 रन दिए। इसके अलावा रवि परमार ने 1 ओवर में 21 और पंडित ने 3 ओवर में 34 रन दिए। टस्कर की ओर से सबसे किफायती गेंदबाजी प्रिंस परमार की जिन्होंने 4 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि दीपेन्द्र ने 4 ओवर में 58 रन देकर 1 विकेट लिया।
टस्कर का कोई बल्लेबाज नहीं दिखा सका कमाल
दूसरी पारी में 309 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी उदय टस्कर टीम का कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सका। टस्कर की ओपनिंग जोड़ी, पंडित और आशीष खरे क्रमश: 5 और 7 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद प्रिंस परमार और प्रीतम ने पारी को संभालने का प्रयास किया लेकिन दूसरे छोर पर प्रीतम 9 बॉल में 14 और मुकेश 7 बॉल में 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मैदान पर आए संजय सिंह परिहार  के साथ प्रिंस ने 8 बॉल पर 3 छक्के और 1 चौका लगाकर 24 रन बनाए, वहीं संजय ने 19 बॉल पर 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 38 रन बनाए। प्रिंस और संजय के आउट होने के बाद कप्तान सुधांशू जैन मैदान पर पहुंचे। उन्होंने टीम को जीत दिलाने के लिए अंत तक प्रयास किया लेकिन किसी भी बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया। दूसरे छोर पर आदर्श 13, दीपेन्द्र और रवि परमार शून्य और सौरभ परमार 7 रन बनाकर आउट हो गए। टस्कर की ओर से कप्तान सुधांशू जैन ने 21 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्कों और 6 चौकों की मदद से सर्वाधिक 52 रन बनाए। आगरा की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी श्रेयस बाजपेयी ने की। उन्होंने अपने 3 ओवरों में 41 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि आगरा के कप्तान राव कामरान पनियाल ने 2 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट झटके। इसके अलावा नीरज, सिद्धार्थ महोबा और जावेद खान ने 1-1 ओवर डालकर 1-1 विकेट लिया और प्रशांत ने 1.5 ओवर डालकर 2 विकेट झटके। इस तरह उदय टस्कर 15.5 ओवर में कुल 177 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और आगरा टीम ने खिताबी मुकाबले को 131 रनों से जीत लिया।