बमीठा। बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम हरपुरा में रहने वाले एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते बीते रोज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम हरपुरा का रहने वाला भगवानदास पुत्र रम्मू कुशवाहा 33 वर्ष का 17 जुलाई को उसकी पत्नि से विवाद हो गया था। विवाद के बाद उसकी पत्नि मायके चली गई थी जिसे लाने के लिए भगवानदास 18 जुलाई को ससुराल गया लेकिन ससुराल पक्ष ने उसकी पत्नि को भेजने से मना कर दिया। भगवानदास अपने बड़े बेटे को लेकर वापस हरपुरा आ गया। पत्नि के वापस न आने का गम भगवानदास से सहन नहीं हुआ और शाम के समय घर में उसने बच्चे को गेम खेलने के लिए मोबाइल दिया और अंदर जाकर दरवाजा बंद किया और फांसी लगा ली। जब तक घर के सदस्य दरवाजा तोड़कर अंदर गए तब तक भगवानदास की मौत हो चुकी थी। भगवानदास अपने पीछे दो बच्चे एक बच्ची छोड़ गया है। बमीठा थाना के एसआई हरदेव सिंह ने मौके पर जाकर शव का पंचनामा बनाते हुए शव पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया।