छतरपुर। शहर के नौगांव रोड स्थित पेप्टेक टाउन कॉलोनी में चल रहे 9 दिवसीय नवरात्र महोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसीक्रम में बीती रात बुन्देलखण्ड के जाने-माने गायक खनिजदेव चौहान की भजन संध्या का रंगारंग आयोजन हुआ। खनिजदेव चौहान ने अपनी टीम के साथ देर रात तक कई प्रचलित भजनों के माध्यम से माता की आराधना की।
खनिजदेव चौहान के साथ गायिका मान्यता श्रीवास्तव, अश्विनी, प्रभांशु आदि ने मंच पर अनेक भजनों के माध्यम से लोगों को शक्ति की भक्ति से जोड़ा। खनिजदेव चौहान के गीत मेरी विनती यही है माता रानी एवं भगवान शिव को समर्पित गीत हमारे भोले बाबा भक्तों की सुनते अर्जेंट हैं ने समां बांध दिया। इसके साथ ही मान्यता श्रीवास्तव ने भी कई शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दीं। कॉलोनी के राधाकृष्ण मंदिर में चल रहे इस उत्सव के दौरान बीती रात गरबा नृत्य का आयोजन भी किया गया। इस गरबा महोत्सव के दौरान कॉलोनी की महिलाओं ने सुंदर वेशभूषा में नृत्य के माध्यम से माता की आराधना की। इस मौके पर समिति के सभी लोग एवं कॉलोनी के निवासी मौजूद रहे।