आचार्यश्री विद्यासागर के अवतरण दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम
छतरपुर। शरद पूर्णिमा के विशेष अवसर पर जैन समाज छतरपुर द्वारा इस सदी के महान संत आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज एवं उनके आचार्य पद के उत्तराधिकारी आचार्यश्री समय सागर महाराज तथा महान तपस्वी साध्वी गणनी प्रमुख ज्ञानमती माता जी का अवतरण दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पुरानी तहसील महल रोड के परिसर में भव्य तथा गरिमापूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शहर के विभिन्न सामाजिक संस्थाओ से जुड़ी प्रमुख हस्तियों ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई।
पंकज जैन महर्षि ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ललिता यादव एवं नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह सहित युवामोर्चा के पूर्व अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, विभिन्न समाज के प्रतिनिधि और गणमान्य जन के साथ साथ हजारों की संख्या में जन समूह उपस्थित रहा। विधायक ललिता यादव ने कहा कि आचार्यश्री जैन संत ही नही बल्कि जन जन के संत थे। इस अवसर पर उन्होंने शहर के किसी भी एक चौराहे या तिराहे पर आचार्यश्री की प्रतिमा स्थापित कर इस तिराहे या चौराहे का नामकरण विद्यासागर के नाम पर करने की घोषणा की।
इस दिन को यादगार बनाने और आचार्यश्री की स्मृति में शहर के गुरुओ को विशेष उपलब्धि के लिये महर्षि स्कूल के प्राचार्य सी.के.शर्मा को 65 वर्ष की आयु में मात्र 6 दिनों में 1500 किलोमीटर साइकिल चला कर युवायों को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए सम्मानित किया गया। इसी क्रम में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के प्राध्यापक प्रो. सुमति प्रकाश जैन को भी आचार्यश्री के पाद प्रक्षालन से अभिभूत होकर संत भवन के निर्माण हेतु विशेष योगदान के लिये सम्मानित किया गया। जैन समाज की पांच पाठशालाओ में बच्चो को धार्मिक शिक्षा एवं संस्कार देने बाली बहनो को भी समाज ने आत्मीय रूप से सम्मानित किया। सास्कृतिक कार्यक्रमों में पाठशाला के बच्चों द्वारा सुंदर मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया एवं आचार्य भगवन के जीवन पर आधारित एक लघु फि़ल्म का प्रदर्शन किया गया। महिलाओं और बच्चो द्वारा एक बेहद आकर्षक और मन को छू लेने वाली नाटिका का मंचन भी किया गया।