छतरपुर। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य में जिला न्यायालय में न्यायाधीशों और न्यायालयीन कर्मचारियों, अधिवक्ताओं द्वारा सफाई अभियान चलाकर पूरे न्यायालय परिसर में सफाई की गई।
जिला न्यायालय के प्रशासनिक अधिकारी दिनेश नायक ने बताया कि गांधी जयंती के उपलक्ष्य में मान् उच्च न्यायालय के निर्देशन में स्वच्छता सप्ताह का आयोजन किया गया था। पिछले सप्ताह भी न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें न्यायाधीशों, कर्मचारियों ने परिसर को पूर्णरूप से साफ-स्वच्छ किया। इसी तरह आज 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में भी न्यायाधीशों, न्यायालयीन कर्मचारियों, अधिवक्ताओं की उपस्थिति में सुबह से परिसर को साफ-स्वच्छ किया गया। कर्मचारियों ने अपने-अपने चेम्बर में भी साफ-सफाई की। वहीं न्यायाधीशों ने उपस्थित सभी लोगों को संकल्प दिलाया और भविष्य में इस तरह के आयोजन करने की शपथ ली। जिला विधिक सहायता अधिकारी हेमंत कुशवाहा ने कहा कि गांधी जयंती पर न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविंदर सिंह के मार्गदर्शन में 29 सितम्बर एवं 2 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान चलाया गया है। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश उपेंद्र प्रताप सिंह, कुटुंब प्रधान न्यायाधीश एवं प्रथम अपर जिला न्यायाधीश द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश तृतीय अपर जिला न्यायाधीश चतुर्थ अपर जिला न्यायाधीश, सीजेएम, रजिस्ट्रार एवं समस्त न्यायाधीश गण, जिला नाजिर दीपेंद्र सिंह पायक, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गुड्डू दीक्षित, रवि पांडे एवं समस्त न्यायालयीन कर्मचारी गण उपस्थित रहे।