समय से पहले ही बनकर तैयार हुआ कोड़ा-गढ़ा मार्ग
छतरपुर। लाखों लोगों की आस्था के केन्द्र बागेश्वर धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बालाजी सरकार के दर्शन करने आते हैं। चूंकि राष्ट्रीय राजमार्ग से गढ़ा तक जाने वाले मार्ग काफी संकीर्ण था इसलिए यातायात में तमाम मुसीबतें आ रही थीं। प्रशासन ने इन मुसीबतों को ध्यान में रखा और गढ़ा के दूसरे छोर में स्थित कोड़ा से गढ़ा तक मुख्य मार्ग बनाने का निर्णय लिया। 923.11 लाख की लागत से यह मार्ग लगभग तैयार हो गया है। इस मार्ग के तैयार होने से यातायात का दबाव बेअसर रहेगा।
लोक निर्माण विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता आरएस शुक्ला ने बताया कि कोड़ा से गढ़ा तक साढ़े 6 किमी की सड़क 923.11 लाख रूपए में बनाए जाने हेतु टेण्डर जारी हुए थे। ठेकेदार को 8 माह में इस सड़क को तैयार करने का समय दिया गया था लेकिन ठेकेदार ने धाम में आने वाले लोगों और भीड़ के दबाव को ध्यान में रखते हुए काम में तत्परता दिखाई और सिर्फ 4 माह में ही यह सड़क बनकर तैयार हो गई। श्री शुक्ला ने बताया कि डामरीकरण और सीमेंट, कांक्रीट का कार्य पूरा हो गया है। सड़क के किनारे मिट्टी भराव का कार्य प्रगति पर है। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु अक्सर जाम में फंस जाते थे लेकिन अब जाम से निजात मिल जाएगा। बड़े कार्यक्रमों के अवसर पर इस मार्ग को एकल मार्ग के रूप में उपयोग किया जाएगा। फोरलेन से गढ़ा होते हुए कोड़ा से निकलने में आसानी रहेगी। पानी का बहाव जिस क्षेत्र में दिखाई देता है वहां 7 से 10 मीटर चौड़ी सीसी सड़क बनाई गई है। चूंकि इस सड़क की 5 साल की गारंटी है इसलिए यदि कहीं कोई कमजोरी समझ में आएगी तो उसे ठेकेदार दुरूस्त कराएगा।