पर्यवेक्षक ने कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान को दी गति

कांग्रेसियों के साथ की बैठक, सर्किट हाउस में हुआ विचार-विमर्श
छतरपुर। कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान को अंतिम रूप देने के लिए झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री एवं पर्यवेक्षक बन्ना गुप्ता ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए विचार-विमर्श हुआ और कार्यकर्ताओं ने अपने सुझाव साझा किए। बैठक में राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशों को साझा करते हुए गुप्ता ने संगठन को सशक्त बनाने पर जोर दिया।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता संतोष तिवारी के अनुसार, कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत करने के लिए अपने सुझाव रखे। गुप्ता ने राष्ट्रीय नेतृत्व की मंशा से सभी को अवगत कराया और जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ाने की अपील की। बैठक में दिवंगत कार्यकर्ता राजू प्रजापति को मौन श्रद्धांजलि दी गई। सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक रुद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी, विक्रम सिंह नातीराजा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष महाप्रसाद पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष लखनलाल पटेल, महारानी कविता सिंह, प्रदेश कांग्रेस सचिव अनीस खान, और अन्य प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया। उपस्थित नेताओं में कार्यकारी अध्यक्ष गगन यादव, कैलाश कुशवाहा, दीप्ति पांडे, आदित्य सिंह, अशोक मिश्रा, सूर्य प्रताप सिंह बुंदेला, हरप्रसाद अनुरागी, आविद सिद्दीकी, मो. हनीफ, रक्षपाल सिंह यादव, ज्ञानेंद्र सिंह परमार, शिवानी चौरसिया, प्रियंका अग्रवाल, हरनारायण यादव, जयेन्द्र श्रीवास्तव, दीपांशु यादव, राज बहादुर सिंह, रामबाबू राजपूत, केपी अनुरागी, बी.एल. राय, संजय चौरसिया, अभिलेख खरे, विवेक अग्रवाल, नरेश पटेल, जय प्रकाश असाटी, गोरेलाल राजपूत आदि शामिल थे।