छतरपुर। गत 3 अगस्त को बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम भियांतल में एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या किए जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई थी। पुलिस ने हत्या के बाद महज 48 घंटे में ही घटना कारित करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। राजनगर न्यायालय में पेश करने के बाद तीनों हत्यारोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। बताया गया है कि कुछ माह पहले आरोपियों के परिवार की बच्ची की मौत हो गई थी और उन्हें संदेह था कि मृतक द्वारा बच्ची के ऊपर तंत्र विद्या का इस्तेमाल किया गया है। इसी संदेह के चलते आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है।
बमीठा थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पक शर्मा ने बताया कि 3 अगस्त को भियांताल निवासी मंगल सिंह यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दोपहर करीब 1 बजे गांव के सियाराम यादव, रामसेवक यादव और चंद्रभान यादव ने उसके पिता बट्टू यादव को कट्टा से गोली मार दी। बट्टू यादव को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गई। मंगल सिंह की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 103, 3(5) बीएनएस, 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरु की और महज 48 घंटे में तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बट्टू यादव ने कुछ माह पूर्व उनके परिवार की बच्ची के ऊपर तंत्र विद्या का इस्तेमाल किया था जिससे बच्ची की मौत हो गई थी। इसी बात को लेकर वह मृतक से रंजिश मानते थे और 3 अगस्त को मौका पाकर उन्होंने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। तीनों को राजनगर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। कार्रवाई में खजुराहो एसडीओपी सलिल शर्मा के अलावा उपनिरीक्षक एमएल मरावी, राजकपूर सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक मो. रईस बाबू, राम कृपाल शर्मा, कार्यवाहक आरक्षकक नीकेश, आरक्षक उदयवीर, कमल सिंह, मनीष चौरसिया, राघेन्द्र सिंह, राम बहादुर, मुलायम सिंह, अरविन्द, अखिलेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।