छतरपुर। थाना बाजना क्षेत्र के मुटियाहार ग्राम मलार से पांच नग भैंस चोरी संबंधी रिपोर्ट पर थाना बाजना में भारतीय न्याय संहिता के तहत चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। पूर्व में पांच आरोपी चंद्रभान यादव निवासी ग्राम अलगाना थाना पिपट ( अवैध हथियार देसी कट्टा सहित), लोकेंद्र सिंह बुंदेला ग्राम अनगौर, राघवेंद्र यादव बजरंगगढ़ बुदौर थाना मातगुंवा, रूपेंद्र यादव बजरंगगढ़ बुदौर थाना मातगुंवा, दीपक यादव अलगाना थाना पिपट को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों के पास से चोरी की घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल एवं एक अवैध देसी 315 बोर का कट्टा जिंदा कारतूस जप्त कर दस्तयाब हुए पशु संरक्षण हेतु संबंधित को सुपुर्द किए गए थे। संबंधित अन्य फरार आरोपी की तलाश व विवेचना कार्यवाही जारी थी। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दो हजार रूपए के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी।
थाना बाजना पुलिस द्वारा फरार इनामी आरोपी भज्जू उर्फ रामस्वरूप यादव पिता गौरी शंकर यादव निवासी मझौरा थाना बाजना को गिरफ्तार किया, अभियुक्त को न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाजना निरीक्षक राजेश सिकरवार, सहायक उप निरीक्षक मनमोहन सिंह मार्को, प्रधान आरक्षक राम जी, आरक्षक संजय लोधी, भरत लाल, सुनील अहिरवार, रमेश, महिला आरक्षक पूनम मिश्रा एवं पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।