पुलिस ने खोज निकालीं दो दर्जन से अधिक चोरी गई बाइक
छतरपुर। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा एक बड़ी कार्रवाई का खुलासा जिला मुख्यालय के पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में मीडिया के सामने किया गया। दरअसल सिविल लाइन थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से पिछले दिनों चोरी हुईं दो दर्जन से अधिक बाइकों को 5 आरोपियों सहित बरामद किया है। शनिवार को एसपी ने कार्रवाई की जानकारी मीडिया के साथ साझा करने के उपरांत पकड़े गए चोरों को जेल भेजने की कार्रवाई की।
एसपी अगम जैन ने बताया कि पिछले दिनों सिविल लाइन क्षेत्र में कुछ जागरुक लोगों द्वारा दो संदेहियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। पकड़े गए युवकों से पुलिस ने पूछताछ की तो उनके द्वारा पूर्व में की गई चोरियों की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस टीम ने चोरी की इसी कड़ी से अनेक स्थानों में छापामार कार्यवाही की और हीरो डीलक्स कंपनी की 17, हीरो पैशन की 6, हीरो स्पलेंडर तथा होंडा शइन की 1-1 और टीवीएस स्पोर्ट कंपनी की 1 बाइक सहित कुल 26 बाइक बरामद की, जिन्हें आरोपियों द्वारा छतरपुर के सिविल थाना सहित अन्य इलाकों से चोरी किया गया था। अभी तक चोरी के 18 प्रकरणों में 18 मोटरसाइकिल संबंधी जानकारी एकत्र की जा चुकी है, शेष की जानकारी एकत्र की जा रही है। श्री जैन ने बताया कि चोरी करने वाले और चोरी की बाइक खरीदने वाले 5 आरोपियों इस कार्रवाई में पकड़ा गया है, जिनमें मुख्य आरोपी कृष्ण अवतार राजपूत पिता हरिचरण के अलावा जयराम राजपूत पिता राकेश, अतुल राजपूत पिता बबलू राजपूत, राजाराम अहिरवार पिता सुखलाल और सोनू पाल पिता लक्खू पाल सभी निवासी ग्राम मामौन थाना मातगुवां शामिल हैं। घटना के अन्य आरोपी सुनील निवासी मामौन, संजय बुंदेला निवासी ममौन, देवेंद्र यादव निवासी मलगुवां, जयदेव राजपूत निवासी नौगांव की तलाश जारी है। बाइक चोरों के गिरोह पर भारतीय न्याय संहिता की नवीन संगठित अपराध की धारा का प्रयोग किया गया है। कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा, बिजावर एसडीओपी शशांक जैन के अलावा सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक वाल्मीकि चौबे, मातगुवां थाना प्रभारी उप निरीक्षक वीरेंद्र रैकवार सहित दोनों थानों के पुलिस बल की सराहनीय भूमिका रही।