छतरपुर। केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय छतरपुर द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, विभाजन विभीषिका की स्मृति दिवस, हर घर तिरंगा व एक पेड़ माँ के नाम अभियान विषय पर लगाई जा रही तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी के प्रचार को आरके त्रिवेदी, सहायक निदेशक, पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग छतरपुर ने हरी झंडी दिखाकर नगर भ्रमण के लिए रवाना किया। यह प्रदर्शनी दिनांक 12 से 14 अगस्त 2024 तक श्री कृष्णा विश्वविद्यालय सागर रोड छतरपुर के सभागार में लगाई जा रही है। प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से शाम 05 बजे तक सभी लोगों के लिए  खुली रहेगी। तीन दिवसीय मल्टी मीडिया प्रदर्शनी में रंगोली, पेंटिंग, प्रश्नमंच सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी एवं विजताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर प्रभारी प्रचार अधिकारी आशीष कुमार पटेल, दिनेश गौर, वरिष्ठ कलाकार रितेश मिश्रा, रमेश सिंह यादव, कारूलाल एवं छात्रावास के छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।