खजुराहो। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर खजुराहो क्षेत्र की रजक समाज ने  नगर में मतंगेश्वर महादेव के मंदिर में जल चढ़ाने विशाल काँवड़ यात्रा निकाली,शोभायात्राका शुभारंभ संत गाडगे बाबाजी चौराहे से गाजे - बाजे के साथ,घोड़ों  ऊँट,बग्घी पर भोले नाथ की प्रतिमा के साथ साथ संत श्री शिरोमणि गाडगे बाबा जी प्रतिमा के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में रजक समाज के लोग डी.जे.की धुन पर नाचते हुए महादेव के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे वहीं समाज की बड़ी संख्या में माताऐं बहिने सिर पर कलश लेकर चल रही थी। शोभायात्रा जब मतंगेश्वर मंदिर पहुंची वहां विधि विधान से पूजा पाठ कर मन्दिर मे भगवान् भोले नाथ को कावड़ चढाई गई और शोभायात्रा का वापिस संत शिरोमणि गाडगै महाराज चौक पर समापन हुआ उसके बाद सभी को प्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया। रजक समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी मुकेश रजक ने समाज के सभी लोगों को माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर गाइड गोविंद रजक, पलटू रजक, रमोला, लटटू मोहन रजक,भानू  किशोरी हरगोबिंद रजक, मोहन रजक डीलन रजक चिरौंजी लाल रजक राजू रजक जी महेंद्र रजक कमलेश रजक स्बामीदीन रजक राज रजक उमेश बाबू लाल लखन बिकास बिजय कपिल सहित अन्य समाजसेवियों और युवा कार्यकर्ताओ के द्वारा स्वजातीय बंधुओ के सहयोग्य से भव्य कार्य क्रम किया गया। जो कि बहुत हि सराहनीय कार्य-क्रम रहा है। सभी समाज सेवियो ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। उक्त आयोजन में मुख्य रूप से जिला संरक्षक मोहन रजक पूर्व जिला संरक्षक राजेंद्र रजक जिलाध्यक्ष राधे रजक और युवा जिलाध्यक्ष राजू श्रीवास सहित लोगों की सराहनीय भूमिका रही।