ईशानगर। बीती शाम भाजपा के ईशानगर मंडल अध्यक्ष भारत गुप्ता और सरपंच निधि जलज मिश्रा ने कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मरीजों से मुलाकात की। इस दौरान अस्पताल में जो अव्यवस्थाएं मिलीं, उन्हें दुरुस्त कराने के लिए मंडल अध्यक्ष और सरपंच ने मौके से सीएमएचओ को फोन लगाकर आग्रह किया। मंडल अध्यक्ष भारत गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ नदारद मिला, जिस कारण से लोग निजी अस्पताल में जा रहे थे। वहीं सरपंच निधि मिश्रा ने बताया कि अस्पताल में मिहिला चिकित्सक न होने से महिलाओं को उपचार कराने में परेशानी हो रही है। उन्होंने जनप्रतिनिधि होने के नाते सीएमएचओ से अस्पताल में महिला चिकित्सक को पदस्थ करने की मांग की है। इस मौके पर मंडल संरक्षक महेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अशोक कोरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. आरपी गुप्ता का कहना है कि ईशानगर अस्पताल की अव्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया जाएगा ताकि लोगों को बेहतर उपचार मिल सके।