सरपंच और ग्रामीणों ने सचिव तथा रोजगार सहायक पर लगाए आरोप

छतरपुर। बड़ामलहरा जनपद की ग्राम पंचायत भोजपुरा की महिला सरपंच ने मंगलवार को ग्रामीणों के साथ जनसुनवाई में आवेदन देकर पंचायत के सचिव और रोजगार सहायक द्वारा पंचायत में भ्रष्टाचार करने और ग्रामीणों के साथ भेदभाव करने के आरोप लगाए हैं। सरपंच और ग्रामीणों ने सचिव तथा रोजगार सहायक को पंचायत से हटाने की मांग की है।
सरपंच राजकुमारी अहिरवार के प्रतिनिधि लखन लाल अहिरवार ने बताया कि पंचायत के सचिव अभिषेक जैन और रोजगार सहायक अजेन्द्र सिंह परमार द्वारा ग्रामीणों को शासन की योजनाओं के लाभ वंचित किया जा रहा है। आरोप है कि सचिव और रोजगार सहायक द्वारा राशन पर्ची, वृद्धावस्था पेंशन, आवास योजना, मृत्यु प्रमाण-पत्र आदि के एवज में पैसों की मांग की जाती है और पैसे न मिलने पर पात्र हितग्राहियों को लाभ से वंचित कर दिया जाता है। सरपंच प्रतिनिधि लखन लाल अहिरवार का कहना है कि रोजगार सहायक अजेन्द्र सिंह परमार दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है और पिछले 15 वर्षों में पंचायत में पदस्थ है। वह गांव के संपन्न परिवारों को आवास योजना का लाभ दे रहे हैं, जबकि पात्र हितग्राहियों को लाभ नहीं मिल रहा है। ग्रामीण रमेश आदिवासी ने बताया कि वर्ष 2017 की आवास योजना की सूची में उसका नाम था, जिसे रोजगार सहायक ने काट दिया, उसे आज तक योजना का लाभ नहीं मिला है। सरपंच और ग्रामीणों ने कलेक्टर से सचिव अभिषेक जैन और रोजगार सहायक अजेन्द्र सिंह परमार को पद से हटाकर नए सचिव तथा रोजगार सहायक को पंचायत में पदस्थ करने की मांग की है।