बुंदेली उत्सव के दूसरे दिन हुए चौपड़, कबड्डी और खो-खो के रोमांचक मुकाबले

छतरपुर। बुंदेली विकास संस्थान द्वारा हर वर्ष आयोजित किए जाने वाले बुंदेली उत्सव के 26वें संस्करण के दूसरे दिन बसारी के राव बहादुर सिंह स्टेडियम में चौपड़, कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिता के रोमांचक लीग मैच खेले हुए। द्वितीय दिवस प्रतियोगिताओं का शुभारंभ बुंदेली विकास संस्थान के अध्यक्ष आदित्य शंकर बुंदेला, देवेंद्र प्रताप सिंह दिल्लू राजा, भारत कृष्ण देव सिंह और नेहरू युवा केंद्र के निदेशक अरविंद सिंह यादव के द्वारा किया गया। दोपहर बाद टपरा टॉकीज में बुंदेली सिनेमा का प्रदर्शन भी हुआ। प्रतियोगिताओं का आनंद लेने के लिए बुंदेली विकास संस्थान के संरक्षक तथा पूर्व विधायक शंकर प्रताप सिंह मुन्ना राजा भी स्टेडियम में उपस्थित रहे।
खेलों के रोमांच से भरा रहा बुंदेली उत्सव का दूसरा दिन
आयोजन समिति से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुंदेली उत्सव के दूसरे दिन सर्वप्रथम बसारी, मातगुवां और पीएमश्री बसारी, तीन टीमों के बीच खो-खो के रोमांचक मुकाबले हुए। इन मुकाबलों में बसारी की दोनों टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके अलावा चौपड़ प्रतियोगिता का पहला लीग मुकाबला अरविंद चौधरी, अशोक सोनी ऊजरा और मुन्ना, हल्के छतरपुर के बीच हुआ, जिसमें अरविंद और अशोक विजेता रहे। दूसरा लीग मुकाबला रामबाबू, रामजी ताम्रकार और संतोष शुक्ला, कपिल अग्रवाल छतरपुर के बीच हुआ, जिसमें संतोष शुक्ला, कपिल अग्रवाल ने जीत हासिल की। चौपड़ का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला गोविंद सिंह दौरिया, बशीर खान और बद्री प्रसाद ताम्रकार, महेंद्र ताम्रकार के बीच हुआ, जिसमें गोविंद सिंह और बशीर विजेता रहे। दूसरा क्वार्टर फाइनल बलवंत सिंह बरेठी, वृंदावन यादव और शत्रुघ्न सिंह, धर्मेंद्र खरे बसारी के बीच हुआ, जिसमें शत्रुघ्न सिंह, धर्मेंद्र खरे ने जीत हासिल की। क्षेत्र के बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए आयोजन स्थल पर गोला फेंक, बेटियों की दौड़ और रस्साकशी भी हुई।
इस तरह हुए कबड्डी के लीग मुकाबले
कबड्डी के लीग मुकाबलों में दूसरे दिन का पहला मुकाबला खुडऩ और ग्वालियर के बीच में हुआ, जिसमें ग्वालियर विजेता रही। दूसरा मुकाबला बसारी और नबादा के बीच हुआ जिसमें बसारी न जीत हासिल की। तीसरे मुकाबले में उज्जैन ने विक्रम स्पोट्र्स इंदौर को परास्त किया, चौथे मुकाबले में संस्था वैष्णवी इंदौर ने नौगांव को हराया, पांचवें मुकाबले में उज्जैन ने हतना को हराया, छठवां मुकाबला संस्था वैष्णवी इंदौर ने ग्वालियर को हराया। सातवां मैच विक्रम स्पोट्र्स इंदौर और हतना के बीच था, जिसमें विक्रम स्पोट्र्स इंदौर विजेता रही। रीवा और बिलहरी के बीच हुए आठवें मुकाबले में रीवा विजेता रही, जबकि विक्रम स्पोट्र्स इंदौर और बसारी के बीच हुआ नौवां मुकाबला इंदौर के नाम रहा। दसवां और अंतिम मुकाबला खुडऩ और संस्था वैष्णवी इंदौर के बीच हुआ जिसमें इंदौर विजेता रही। कबड्डी मुकाबलों में बतौर निर्णायक पीडी पटेल छतरपुर, निरपत सिंह नौगांव, राजेश गौंड़ इंदौर, राजपाल सिंह बरेठी, उमेश यादव खुडऩ, देवेंद्र राठौर, दीपक यादव और पुष्पेन्द्र यादव बसारी ने सहयोग किया।
खो-खो, कबड्डी के फाइनल और रस्साकशी प्रतियोगिता आज
बुंदेली उत्सव के तीसरे दिन यानि की आज कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले होंगे। इसके साथ ही आज रस्साकशी प्रतियोगिता भी होगी। गौरतलब है कि बुंदेली उत्सव में आयोजित होने वाली यह प्रतियोगिता सबसे ज्यादा आकर्षण का केन्द्र रहती है। इस प्रतियोगिता में गांव की महिलाएं घूंघट डालकर जोर आजमाइश करती नजर आती हैं। वहीं पुरुषों की प्रतियोगिता भी देखने लायक होती है। बुंदेली विकास संस्थान के संरक्षक तथा पूर्व विधायक शंकर प्रताप सिंह मुन्ना राजा के मार्गदर्शन में उक्त 6 दिवसीय बुंदेली उत्सव 20 फरवरी तक चलेगा, जिसमें बुंदेली खेल स्पार्धाएं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।