सचिव और उसके पुत्रों ने युवक के साथ की मारपीट
छतरपुर। भगवां थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बंधा में पंचायत सचिव और उसके दो पुत्रों द्वारा एक युवक के साथ कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। घायल युवक के मुताबिक आरोपियों से उसका किसी तरह का विवाद नहीं है। घटना स्थल पर ही मामूली वाद-विवाद के बाद उसके साथ मारपीट की गई है। थाने में रिपोर्ट करने के बाद घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
बंधा निवासी बृजेन्द्र पुत्र हरचरण राजपूत उम्र 22 वर्ष ने बताया कि वह गांव की किराना दुकान पर कुछ सामान खरीदने के लिए गया था, जहां गांव का ही रहने वाला पंचायत सचिव सुखलाल साहू बैठा हुआ था। इसी दौरान सुखलाल ने बृजेन्द्र को गुंडा कहकर पीटने की धमकी दी, जिसका बृजेन्द्र ने विरोध किया। इसके बाद सुखलाल ने उसके साथ गाली-गलौज शुरु कर दी। विवाद बढऩे पर सुखलाल और उसके दोनों पुत्र उमाकांत और सोनू ने लाठी-डंडों तथा कुल्हाड़ी से बृजेन्द्र के ऊपर हमला कर दिया। सुखलाल के हाथ से बृजेन्द्र को कुल्हाड़ी लगने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग गए। परिजनों को विवाद की सूचना मिलने के बाद वे घायल बृजेन्द्र को लेकर भगवां थाने गए, जहां से बृजेन्द्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।