बक्स्वाहा। विगत रोज जिला मुख्यालय से करीब 9 किलोमीटर दूर स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल धमोरा के प्राचार्य सुरेंद्र कुमार सक्सेना की गोली मारकर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया था। इस घटना ने समूचे शिक्षा जगत को झकझोर कर रख दिया है। विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढऩे का मार्ग दिखाने वाले एक शिक्षक के साथ इस तरह के कृत्य ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है। शिक्षक परिवार ने इस जघन्य घटना की घोर निंदा की और दिवंगत प्राचार्य को शहीद का दर्जा देने तथा शिक्षकों को सुरक्षा देने की मांग को लेकर बकस्वाहा के कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल से कैंडल मार्च निकाला गया जो तहसील परिषर तक निकला गया
बकस्वाहा ब्लॉक के सभी प्राचार्य एवं आसपास के सैकड़ो शिक्षक शांति के साथ विद्यालय से तहसील पहुंचे यहां कैंडल जलाकर दिवंगत प्राचार्य सुरेंद्र कुमार सक्सेना को श्रद्धांजलि दी और उसके बाद तहसीलदार भरत पांडे को ज्ञापन दिया गया जिसमें शिक्षकों को सुरक्षा की बात कही गई । शिक्षको ने शासन प्रशासन से मांग की है कि इस  घटना में शामिल लोगों को कठोरतम दंड दे एवं इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो ऐसे प्रयास हो। बच्चों को शिक्षा देने का पुनीत कार्य करने वाले शिक्षक पर ही यदि हमला होगा तो समाज को दिशा कौन देगा, इसलिए शिक्षकों की सुरक्षा भी महत्वपूर्ण है। प्रशासन से शिक्षकों की सुरक्षा हेतु कानून बनाने की मांग की गई है। दिवंगत प्राचार्य बक्सवाहा के कन्या हायर स्कूल में मार्च 2015 से मार्च 2016 तक सेवाएं दी है एवं एक वर्ष बकस्वाहा के बी आर सी कार्यालय में पदस्त रहे है।
इस दौरान प्राचार्य राजेंद्र ताम्रकार प्राचार्य सीएम राइस अरविंद तिवारी प्राचार्य कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल , आनंद पाराशर,मनोज शर्मा, राकेश तिवारी, राघवेंद्र नापित, गोरेलाल प्रजापति, उमराव पटेल, सचिन खरे,हिना अली, शिवाली दुबे, ज्योति शाक्य, मीना सोनी ,लता बिल्थरे , ममता  गया ठाकुर, दीपा नकीब, तुलसीराम साहू, बसंत खरे, एवं अतिथि शिक्षक राजेश खड़े बंटी,आशीष बड़ोनिया, विपिन बिल्थरे, इरशाद खान अन्य सैकड़ो की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।