हरपालपुर। नगर की कृषि उपज मंडी में मूंगफली बेचने पहुंचे किसानों के माल की 4350 रुपए प्रति क्विंटल की डाक बोली लगाए जाने के बाद जब व्यापारी की फर्म पर माल की तुलाई कराने किसान पहुंचे तो व्यापारी ने दाम बदल दिए और जब किसानों ने इसका विरोध किया तो व्यापारी द्वारा किसानों के साथ अभद्रता की गई। नाराज किसानों ने मंडी सचिव से इसकी शिकायत की लेकिन न तो वे मौके पर आए और न ही अन्य कोई कर्मचारी, जिसके बाद किसानों ने पुलिस का सहारा लिया। मंगलवार को व्यापारी की मनमनी के खिलाफ किसानों ने चक्काजाम कर दिया जिसके बाद नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाइश दी।
किसान मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि सोमवार को उसके साथ-साथ क्षेत्र के कई और किसान मूंगफली बेचने के लिए कृषि उपज मंडी आए थे, जहां व्यापारी लखन साहू द्वारा 4350 रुपए प्रति क्विंटल की डाक बोली लगाई गई। लखन साहू के रेट से सहमत होकर अनुबंध करते हुए किसान उपज की तौल कराने अपने-अपने वाहन लेकर उसकी फर्म पर पहुंच गए, जहां लखन साहू ने किसानों की उपज को खराब बताते हुए दाम बदल दिए और जब किसानों ने उसका विरोध किया तो वह अभद्रता करने लगा। इसके बाद किसानों ने मंडी सचिव को फोन पर मामले की जानकारी दी, जिस पर उन्होंने कर्मचारी को भेजने की बात कहकर फोन काट दिया। बाद में न वे स्वयं मौके पर आए और न ही कोई कर्मचारी। परेशान किसान रात को ही हरपालपुर थाने गए, जहां उन्होंने पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया, हालांकि पुलिस ने भी रात को उनकी कोई मदद नहीं की। इसके बाद किसान रात भर परेशान होते रहे। मंगलवार को नाराज किसानों ने कृषि उपज मंडी के गेट के बाहर चक्काजाम कर दिया। किसानों के हंगामे की खबर मिलते ही थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा और नायब तहसीलदार पूजा भोरहरि मौके पर पहुंची और किसानों की शिकायत सुनकर कार्रवाई का भरोसा दिया, जिसके बाद किसान शांत हुए। मौके पर उन्होंने मंडी सचिव को भी फटकार लगाई।
इनका कहना
किसानों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मैं मौके पर आई हूं। किसानों की शिकायत सुनकर कार्रवाई का भरोसा दिया है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। जो मंडी कर्मचारी नदारत पाए गए हैं उन पर भी कार्रवाई का प्रस्ताव बनाया जा रहा है।
पूजा भोरहरि, नायब तहसीलदार