बक्स्वाहा। नगर परिषद  की उपाध्यक्ष श्रीमती नीमा देवी सिंह लोधी ने एक अनूठी पहल करते हुए नगर परिषद में कार्यरत सफाई मित्रों को ट्रैकसूट एवं साड़ी भेंट कर दीपावली दशहरा एवं एकादशी पर्व की शुभकामनाएं दी। सोमवार को एबीएल मैरिज गार्डन में एकादशी पर्व की पूर्व संध्या पर दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि तहसीलदार भारत पांडे, विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष नीमा देवी सिंह एवं नेहा शर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत में संचालक मुकेश रावत द्वारा बताया गया कि उपाध्यक्ष द्वारा अपनी स्व प्रेरणा से त्योहारों के उपलक्ष्य में आज का यह मिलन समारोह आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार भारत पांडे ने कहा कि नगर को स्वच्छ रखने में हमारे सफाई मित्र बहुत मेहनत करते हैं और उन्हीं की मेहनत का परिणाम है कि आज हमारे नगर की व्यवस्थाएं अच्छी रहती है। सीएमओ नेहा शर्मा ने कहा कि इस समय नगर परिषद द्वारा एकादशी मेले का आयोजन किया जा रहा है उससे सफाई मित्रों पर काफी ज्यादा लोड है लेकिन फिर भी वह भरपूर मेहनत करके नगर को स्वच्छ एवं साफ बनाए रख रहे हैं। कार्यक्रम में  परिषद में कार्यरत 23 सफाई मित्रों को उपाध्यक्ष एवं सभी अतिथियों ने सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर के वीरेंद्र सिंघई, विश्व हिंदू समरसता प्रभारी बृज गोपाल सोनी, कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय दुबे, पार्षद हरिराम पटेल, मनोज पटेल, अरविंद तिवारी, भुज्जू महाराज, अरविंद खटीक, अनिल सेन, फरीद खान, रामकिशोर अहिरवार, सुरेंद्र प्रजापति, पत्रकार मनीष जैन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।