सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मारपीट का वीडियो

लवकुशनगर। जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र में कुछ आपराधिक तत्वों द्वारा एक युवक के साथ मारपीट किए जाने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर न सिर्फ मामला दर्ज किया है, बल्कि दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि मारपीट करने वाले दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लवकुशनगर थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ कुछ लोगों द्वारा लात-घूंसों और जूते-चप्पल से मारपीट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस तक पहुंचा था, जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज किया। लवकुशनगर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत सेन ने बताया कि 4 जुलाई को ग्राम हरिद्वार निवासी फरियादी के साथ ग्राम बगमऊ के चार युवकों ने मारपीट की थी। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में नामजद अपराध पंजीबद्ध किया गया और त्वरित कार्यवाही करते हुए 5 जुलाई को दो आरोपी जीतू उर्फ जितेंद्र उर्फ मटका उम्र 21 साल तथा बृजकिशोर उर्फ बिच्छू उम्र 26 साल दोनों पुत्र चंदन विश्वकर्मा को बगमऊ तिराहा से गिरफ्तार कर लिया गया। शेष दो आरोपी जयंत पाल एवं जितेंद्र राजपूत की तलाश अभी जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने फरियादी से पैसे मांगे थे और जब उसने मना किया तो मारपीट कर दी थी। आरोपी जितेंद्र विश्वकर्मा के विरुद्ध 2021 में चोरी का अपराध, जयंत पाल के विरुद्ध वर्ष 2023 में मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने एवं जितेंद्र राजपूत के विरुद्ध वर्ष 2023 में मारपीट संबंधी अपराध पहले से दर्ज हैं। कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत सेन, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र मोहन, आरक्षक रमाकांत तिवारी, उमेश वर्मा, अनिल यादव, बलराम अहिरवार, सूरज शर्मा, वनमाली, हृदेश, उदय सिंह, अभिषेक त्रिपाठी की अहम भूमिका रही।