बड़ामलहरा। भगवां थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ेरा के रहने वाले 19 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
ग्राम बड़ेरा निवासी हरलाल पिता भग्गू अहिरवार उम्र लगभग 19 वर्ष रोज की तरह शनिवार की दिनचर्या समाप्त करने के बाद घर आकर सो गया और सुबह जब वह दूसरे दिन बहुत समय बीतने के बाद भी नही उठा तो परिजनों ने कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद परिजनों ने कमरे के दरवाजे तोड़कर देखा तो हरलाल तांत की रस्सी से लटककर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और शव पोस्टमार्टम के लिए बड़ामलहरा भेज दिया जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।