थाने के सामने से मोबाइल दुकान से रात में ताला तोड़कर हुई चोरी
खजुराहो। राजनगर पुलिस थाना के सामने से एक मोबाइल दुकान से बीती रात को ताला तोड़कर चोरी की घटना हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्य मोबाइल रिपेयरिंग दुकान के संचालक सत्यप्रकाश गुप्ता रोज की तरह सुबह अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान का ताला टूटा पड़ा है, जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो 11 हजार नगदी तथा 7 एंड्रॉयड मोबाइल एवं 1 ब्लूटूथ कीमत लगभग 2 लाख रुपये चोरी हो गए हैं। उन्होंने तुरन्त पुलिस थाने में उक्त चोरी के संबंध में थाना प्रभारी को आवेदन दिया। पुलिस ने उक्त चोरी का पता लगाने का प्रयास शुरू कर दिया। इसी बीच ग्राम खजवा निवासी किसी युवक द्वारा एक अन्य जगह 2 नए मोबाइल कम कीमत पर बेचने का प्रयास किया तो खरीदने वाले को शक हो गया उसने उक्त युवक से मोबाइल खरीदने के पहले बिल मांगे तो उक्त युवक पोल खुलने के डर से बिल लाने के बहाने गया तो फिर लौटा ही नहीं। इसी दौरान चोरी की जानकारी मिलने पर मोबाइल की शिनाख्त कराई तो सत्यप्रकाश गुप्ता ने अपने मोबाइल की पहचान कर ली। पुलिस ने उक्त मोबाइल खरीदने वाले युवक से मोबाइल लाने वाले युवक के बारे में पूंछतांछ की साथ ही नाम नहीं बता पाने पर सख्ती से पूंछा तो उसने चेहरा पहचानने को कहा। पुलिस उसे अपने साथ लेकर ग्राम खजवा गई और आरोपी के न मिलने पर उसके पिता को थाने ले आई। इस दौरान नवागत टीआई सिद्धार्थ शर्मा ने पुलिस अमले के साथ सक्रियता दिखाई और चोरी का माल बरामद करते हुए चोरों को पकड़ लिया
जिसका खुलासा एसडीओपी खजुराहो सलिल शर्मा ने रात्रि 8 बजे राजनगर थाना पहुंचकर किया। पुलिस के अनुसार फरियादी की रिपोर्ट पर राजनगर थाने में अपराध क्र.7/24 धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही प्रारम्भ की तथा चोरी गए 7 एंड्रॉयड मोबाइल तथा एक ब्लूटूथ कीमत लगभग 2 लाख रुपए तथा नगदी 5 हजार रुपए बरामद कर लिए साथ ही एक आरोपी सहित 3 नाबालिक आरोपियों को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में ले लिया जहां से उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। गौरतलब है कि राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं प्रकाश में आई हैं जिससे ऐसा लगता है कि चोरों के हौसले बुलंद हैं। पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करने तथा आने वाले समय में चोरी की घटनाओं को रोकना नवागत टीआई सिद्धार्थ शर्मा के लिए चुनौती होगा।