एक ही रात में दो घरों के ताले टूटे, लाखों की चोरी
छतरपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत राधिका गार्डन में एक ही रात में चोरी की दो वारदातें सामने आयीं हैं। यहां चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रूपए का माल साफ कर दिया।
जानकारी के मुताबिक राधिका गार्डन में रहने वाले दीपक लटोरिया अपने परिवार के साथ अपने गृहग्राम ललगुवां गए हुए थे जहां चोरों ने उनके घर की खिड़कियां तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। चोरों ने उनके घर से एक लाख 2 हजार रूपए की नगदी, 20 ग्राम सोने का हार, 500 ग्राम चांदी के जेवरात एवं एलईडी टीवी को चोरी कर लिया। इसके अलावा इसी कॉलोनी में रहने वाले पड़ोसी गुड्डू राजा के घर को भी निशाना बनाया गया है। चोरों ने यहां से एक लाख रूपए की नगदी, सोने और चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। जानकारी लगने के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।