लाखों की चोरी का अब तक नहीं हुआ खुलासा

पुलिस की निष्क्रियता से पीडि़त परेशान, पुलिस अधीक्षक को दिया आवेदन
छतरपुर। शहर की चौबे कॉलोनी में एक घर में अज्ञात चोरों द्वारा ताले तोड़कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। पीडि़त ने इस मामले की शिकायत थाना सिविल लाइन में दर्ज कराई, लेकिन कई महीनों बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा न तो चोरी का खुलासा किया गया और न ही कोई कार्रवाई की गई। परेशान पीडि़त ने अब पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर चोरी की गई संपत्ति की बरामदगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
प्रार्थी महेंद्र कुमार पिता प्रेमनारायण अरजारिया निवासी वार्ड नंबर 23 चौबे कॉलोनी छतरपुर ने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में बताया कि वह 16 अप्रैल 2025 को अपने परिवार सहित अयोध्या दर्शन के लिए गया था। घर की देखभाल के लिए उसने अपने भांजे शिवम नायक को छोड़ा था। 19 अप्रैल 2025 को रात 2 बजे वह महोबा पहुंचा, जहां से बच्चों के स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण उसने भांजे को गाड़ी लेकर बुला लिया। सुबह करीब 4 बजे जब वह अपने घर पहुंचा तो देखा कि घर के ताले टूटे पड़े हैं। अंदर जाकर उसने पाया कि दो गोदरेज अलमारियों के ताले भी टूटे हैं और सारा सामान बिखरा पड़ा है। चोरों ने अलमारियों में रखे सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चुरा ली। चोरी गए सामान में सोने के 2 हार, 5 कान की झुमकियां, 2 मंगलसूत्र, 5 अंगूठियां, 5 हाय, 2 चूड़े, 5 नाक की कीलें, चांदी की 5 पायलें, 5 हाय, 14 चूडिय़ां, 6 छल्ले और 5 लाख रुपये नकद शामिल हैं। चोरी गए सोने-चांदी की अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई गई है। प्रार्थी ने बताया कि उसने 20 अप्रैल 2025 को थाना सिविल लाइन में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आवेदन में कहा गया है कि चोरी की वारदात 20 अप्रैल 2025 को रात 2:10 से 2:43 बजे के बीच हुई, लेकिन पुलिस ने आज तक न तो चोरी का खुलासा किया और न ही कोई कार्रवाई की। प्रार्थी ने सबूत के तौर पर चोरी की वीडियो रिकॉर्डिंग की डीवीडी भी पुलिस को सौंपी है। उसने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि इस रिकॉर्डिंग के आधार पर जांच कराई जाए, चोरी गई संपत्ति बरामद की जाए और दोषियों को कठोर से कठोर सजा दी जाए।